दरभंगा :जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो, एक नाबालिग युवक की शादी जबरन ही उसकी विधवा भाभी से करवाने का था. इस पूरे मामले को बाल कल्याण समिति ने संज्ञान में लिया है. समिति ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
वीडियो जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सहायक थाना मोरो क्षेत्र के अरेला पंचायत के खरपुरा गांव का बताया जा रहा है. यहां उम्र में बड़ी एक विधवा महिला की शादी उसके देवर से करा दी गई. वहीं, देवर रोता रहा और शादी के लिए मना करता रहा लेकिन गांव वालों ने एक ना सुनी. वहीं, मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.