बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Crime: DMCH से गायब डेढ़ साल के मासूम को पुलिस ने खोज निकाला, CCTV से खुला भेद - Darbhanga Medical College Hospital

बिहार के दरभंगा से पुलिस ने डेढ़ साल के बच्चे को खोज निकाला. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को धर दबोचा. सिटी एसपी सागर कुमार के मुताबिक बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

डीएमसीएच से गायब बच्चा हुआ बरामद
डीएमसीएच से गायब बच्चा हुआ बरामद

By

Published : Apr 25, 2023, 7:17 AM IST

डीएमसीएच से गायब बच्चा हुआ बरामद

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में डीएमसीएच के गायनिकोलॉजिस्ट वार्ड सेबच्चे की चोरी के आरोपी महिला (Police Arrest Woman In Darbhanga) को धर दबोचा है. सिटी एसपी के मुताबिक मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चा को बरामद किया. शातिर महिला की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के दूधिया गांव निवासी रेणु देवी (पति नरेश सहनी) के रुप में हुई है. महिला के बारे में बताया जाता है कि वह बच्चा चोरी करने के बाद कमतौल थाना क्षेत्र के त्रिमूहान गांव में एक रिश्तेदार के घर जाकर बच्चे को छिपाकर रखी हुई थी.

ये भी पढ़ें-Darbhanga Crime: DMCH के गायनिक वार्ड से डेढ़ साल का बच्चा लापता, परिजनों को बच्चा चोरी का अंदेशा

टेक्निकल टीम की मदद से पकड़ी गई महिला:सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि सीसीटीवी टेक्निकल सेल की टीम की सहायता से बच्चे को त्रिमुहन गांव से सोमवार की दोपहर बरामद किया गया. जबकि इस मामले में परिजनों का कहना है कि कई अखबारों में छपी खबर और बच्चे के फोटो को उस गांव के लोगों ने देखकर बताया.

"सोमवार की दोपहर बेंता सहायक थाना की पुलिस त्रिमुहान गांव से बच्चे सहित महिला को गिरफ्तार किया. साथ ही बरामद हुए लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया. महिला चोर रेनू देवी ने इस लड़के को क्यों चोरी किया. इसकी छानबीन चल रही है. उसने बताया कि उसकी एक बेटी है. वहीं इस महिला का पति घर परिवार चलाने के लिए आइसक्रीम बेचने का काम करता है." - सागर कुमार, सिटी एसपी दरभंगा

बता दें कि रविवार की दोपहर रेनू देवी सिंघवारा थाना क्षेत्र के कलिगांव निवासी बिनोद साह के डेढ़ साल के लड़के आयुष को कुरकुरे खिलाने के बहाने बहला फुसलाकर महिला लेकर चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details