दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही-शोभन बाइपास पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्चे को रौंदा दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर (Child Died In Road Accident) ही मौत हो गई. वहीं जब पास खड़े एक बुजुर्ग ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो उसे सीधी टक्कर मार दी. घायल बुजुर्ग डीएमसीएच (DMCH) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें :शव को लेकर एयरपोर्ट पर ही भिड़े मृतक के परिजन और ससुरालवाले, जानिए क्यों चला घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा
वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मो. सफीउद्दीन ने बताया कि सड़क पर इनायत नाम का बच्चा जा रहा था. इसी बीच एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो ने बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चा अपने परिवार का इकलौता पुत्र था. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रोकने गए एक अन्य व्यक्ति को इतनी तेज टक्कर मारी कि वे काफी दूर जा गिरे. उनको गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.