दरभंगा:कोविड संक्रमण और बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई. बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम पर चर्चा की गई.
बिहार पृथ्वी दिवस पर मुख्य सचिव की बैठक, कोरोना और पौधारोपण को लेकर दिए निर्देश - Corona testing
कोरोना बचाव को लेकर किये जा रहे कार्य और बिहार पृथ्वी दिवस पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना और पौधरोपण अभियान को लेकर निर्देश दिया गया.
कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश
बैठक में मुख्य सचिव द्वारा जिला प्रशासन की निगरानी में कंटेनमेंट जोन का संचालन, मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन को लेकर चलाए जा रहे अभियान की सराहना की गयी. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए इस अभियान में और सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिया गया. कोरोना टेस्टिंग के संबंध में इसे मांग आधारित और लक्षणयुक्त व्यक्तियों की जांच केंद्रों पर कराने का निर्देश दिया गया.
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की नहीं होगी कमी
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत द्वारा बताया गया कि 1.80 लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट कीट शुक्रवार तक पहुंच जाएगा. जिसके बाद यह टेस्ट सुगम एवं सुलभ हो जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी को अनुमंडल एवं उससे नीचे के स्तर के जांच केंद्रों पर जांच की लगातार निगरानी करते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलों में अस्पतालों के आंतरिक प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर और इसे जनता के बीच प्रचारित प्रसारित कर सतत निगरानी करते रहने का भी निर्देश दिया.