बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, दिए कई निर्देश - मुख्य सचिव दीपक कुमार

रविवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने लॉकडाउन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दरभंगा के डीएम-एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 31, 2020, 10:46 PM IST

दरभंगा: बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम-एसपी और अन्य संबंधित विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय के लॉकडाउन पांचवे चरण के संदर्भ में जारी आदेशों और निर्देशों को राज्य में भी यथावत लागू करने का निर्देश दिया है.

मास्क का उपयोग अनिवार्य
मुख्य सचिव ने राज्य में व्यापक जागरूकता और सजगता के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जिलों में लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग कराना है. उन्होंने कहा कि जिलों में अभियान चलाकर सभी लोंगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाये.

साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी दुकान में एक साथ 5 से ज्यादा आदमी ना रहे, इसका ध्यान रखना है. ताकि अनलॉक प्रथम फेज में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

बैठक में मौजूद अधिकारी

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंत्येष्ठि में अधिकतम 20 व्यक्ति भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को पूर्व की तरह चालू रखना है. लेकिन किसी भी गाड़ी में सीट की क्षमता से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे.

वहीं गाड़ियों में यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने के लिए सभी बस स्टैंडों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की जाये. अनलॉक प्रथम फेज में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसे हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details