दरभंगा: बीते दिनों आइसा राज्य उपाध्यक्ष काज़िम इरफानी सहित कटिहार आइसा के साथियों पर हमला करने और मुजफ्फरपुर भाकपा(माले) कार्यालय पर हमला करने का मामला सामने आया था. इसी को लेकर गुरुवार को दोषियों की गिरफ्तारी और प्रदेश में बढ़ रहे गुंडाराज के खिलाफ आइसा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है.
आइसा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के खिलाफ फूंका गया सीएम का पुतला - B J P
संगठन के सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा की बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में भाजपा-जदयू की सरकार विफल साबित हुई है, बल्कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है
'गुंडागर्दी पर रोक लगाए सरकार'
संगठन के सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा की बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में भाजपा-जदयू की सरकार विफल साबित हुई है, बल्कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है, उन्होंने कहा कि आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष काजिम इरफानी सहित चार आइसा नेताओं पर रात के अंधेरे में घात लगाकर लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर हमला बिहार सरकार की विफलता को दर्शाता है, उन्होंने कहा कि अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे राज्य भर में विरोध प्रदर्शन लगातार किया जाएगा.
गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन
वहीं, आइसा के जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि संघ-भाजपा गिरोह के द्वारा मुजफ्फरपुर भाकपा(माले) कार्यालय पर हमला किया गया था, लेकिन अभी तक हमलावर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया की इंसाफ मंच के नेता सूरज सिंह पर भी हमला हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आते ही अपने विरोधियों पर हमला शुरू कर दी है, जिसे छात्र नौजवान बरदास्त नहीं करेंगे और इसका जवाब चुनाव में देंगे. वहीं, उन्होंने कहा की संघ-भाजपा के गुंडागर्दी पर अभिलंब रोक लगाए सरकार नहीं तो तेज होगा जनांदोलन.