दरभंगा:बिहार के दरभंगामें स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा देकर (Fraud of job in health department in Darbhanga) फ्रॉड करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की राशि ठगने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है. टीम गठित कर ठगी गैंग के सदस्य राहुल कुमार को गिरफ्तार कर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा में थानाध्यक्ष पर घूस मांगने का आरोप, डीएसपी से शिकायत
पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है :सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बताया कि ओपी प्रभारी सरवर आलम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस परिसर के पास से गिरोह में शामिल एक युवक को दबोचा. जिसकी पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई है. उसके पास से कई कागजात और मुहर बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरोह के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं. पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है.