दरभंगा: उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले साल 8 नवंबर से हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. लेकिन उसी समय से दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. यहां कम विजिबिलिटी होने की वजह से लगातार उड़ाने कैंसिल हो रही हैं. इसके अलावा यहां पार्किंग की सुविधा अब तक नहीं है. साथ ही हर रोज जितने यात्री आते हैं उनके लिए बैठने की भी व्यवस्था नहीं की गई है. इन सभी समस्याओं को लेकर दरभंगा प्रमंडलीय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके मंडल के साथ एक बैठक की और लोगों की समस्याओं से उन्हें रू-बरू कराया. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कई समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बात कही.
समस्या दूर करने की मांग
'एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और विमानन कंपनी स्पाइसजेट के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन स्पाइसजेट के अधिकारी किसी कारण के वजह बैठक में शामिल नहीं हो सके. चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके मंडल से यहां पार्किंग की सुविधा दिए जाने और यात्रियों की क्षमता के अनुसार बैठने की व्यवस्था करने की मांग की गई है. इसके साथ ही किराया अधिक होने की समस्या को भी उठाया गया है. वही्ं, इसके अलावा सूरत, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग की गई है. दरभंगा एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी समस्या कुहासे के कारण लो विजिबिलिटी की है, जिसकी वजह से यहां लगातार फ्लाइट कैंसिल हो रही है. उन्होंने कहा इस समस्या को दूर करने की भी मांग की गई है.'- पवन सुरेका, अध्यक्ष, प्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स