बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्किंग और विजिबिलिटी सिस्टम के लिए अभी और करना होगा इंतजार: एयरपोर्ट डायरेक्टर - Darbhanga Airport Parking

दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की समस्याओं को लेकर लेकर दरभंगा प्रमंडलीय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके मंडल के साथ एक बैठक की और लोगों की समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया.

chamber of commerce meeting with AAI
chamber of commerce meeting with AAI

By

Published : Feb 1, 2021, 7:54 AM IST

दरभंगा: उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले साल 8 नवंबर से हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. लेकिन उसी समय से दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. यहां कम विजिबिलिटी होने की वजह से लगातार उड़ाने कैंसिल हो रही हैं. इसके अलावा यहां पार्किंग की सुविधा अब तक नहीं है. साथ ही हर रोज जितने यात्री आते हैं उनके लिए बैठने की भी व्यवस्था नहीं की गई है. इन सभी समस्याओं को लेकर दरभंगा प्रमंडलीय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके मंडल के साथ एक बैठक की और लोगों की समस्याओं से उन्हें रू-बरू कराया. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कई समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बात कही.

समस्या दूर करने की मांग
'एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और विमानन कंपनी स्पाइसजेट के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन स्पाइसजेट के अधिकारी किसी कारण के वजह बैठक में शामिल नहीं हो सके. चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके मंडल से यहां पार्किंग की सुविधा दिए जाने और यात्रियों की क्षमता के अनुसार बैठने की व्यवस्था करने की मांग की गई है. इसके साथ ही किराया अधिक होने की समस्या को भी उठाया गया है. वही्ं, इसके अलावा सूरत, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग की गई है. दरभंगा एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी समस्या कुहासे के कारण लो विजिबिलिटी की है, जिसकी वजह से यहां लगातार फ्लाइट कैंसिल हो रही है. उन्होंने कहा इस समस्या को दूर करने की भी मांग की गई है.'- पवन सुरेका, अध्यक्ष, प्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स

देखें वीडियो

'यात्रियों के लिए की जाएगी जल्द व्यवस्था'
'एयरपोर्ट पर फिलहाल पार्किंग की व्यवस्था संभव नहीं है. पार्किंग के लिए बिहार सरकार को 31 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देना है जो अब तक नहीं हो पाया है. एयरफोर्स से एक दूसरा अस्थायी टर्मिनल बनाने के लिए जमीन मांगी गई है, लेकिन अब तक नहीं मिल पाई है. जब तक जमीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक पार्किंग बनाना संभव नहीं है. क्षमता के अनुसार टर्मिनल पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था जल्द की जाएगी.'- बीके मंडल, डायरेक्टर, दरभंगा एयरपोर्ट

बीके मंडल, डायरेक्टर, दरभंगा एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें -दरभंगाः बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

स्पाइसजेट के बाद इंडिगो ने भी दिखाई रुचि
लो विजिबिलिटीकी वजह से फ्लाइट कैंसिल होने के सवाल पर एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके मंडल ने कहा कि विजिबिलिटी के लिए संयंत्र लगाने की व्यवस्था एयर फोर्स और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को करनी है. उनके स्तर से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के सुदृढ़ीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, यहां से स्पाइसजेट के बाद इंडिगो ने भी फ्लाइट शुरू करने में रुचि दिखाई है और आने वाले समय में कुछ अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट की शुरुआत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details