बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में AIIMS निर्माण को लेकर केंद्रीय टीम ने लिया जायजा, राज्य सरकार से मांगा आश्वासन - central team inspects DMCH

सुनील शर्मा ने कहा कि कहा कि एम्स निर्माण के लेकर कई बिंदुओं पर राज्य सरकार से आश्वासन चाहिए . इसके बाद ही एम्स का निर्माण संभव है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Dec 16, 2019, 8:10 PM IST

दरभंगा: दरभंगावासियों के लिए खुशखबरी है. जिले में एम्स निर्माण को लेकर केंद्रीय टीम ने डीएमसीएच का निरीक्षण किया. साथ ही डीएमसीएच के कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ भौगोलिक स्थिति सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की.

बिहार सरकार ने दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए डीएमसीएच में जमीन देने की बात कही है. इसको लेकर प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में 7 सदस्य टीम ने डीएमसीएच का निरीक्षण किया. केंद्रीय टीम ने कर्पूरी चौक स्थित प्रस्तावित स्थल मेडिकल ग्राउंड, हेरिटेज बिल्डिंग, रेलवे लाइन के पास 25 एकड़ जमीन सहित डीएमसीएच परिसर का भी जायजा लिया.

केंद्रीय टीम के अधिकारी सुनील शर्मा का बयान

'कई बिंदुओं पर की गई चर्चा'
सुनील शर्मा ने कहा कि एम्स के निर्माण के लिए डीएमसीएच के जमीनों का जायजा लिया गया. एम्स के निर्माण के लिए फोर लाइन कनेक्टिविटी, बिजली, पानी, भौगोलिक स्थिति पर चर्चा की गई. रेलवे लाइन के फाटक के मुद्दे भी बात की गई. इसके साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने PM मोदी को लिखा पत्र, अश्लील साइट पर प्रतिबंध लगाने की मांग

'राज्य सरकार से चाहिए सहयोग'
स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के संयुक्त सचिव ने कहा कि एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार से आश्वासन चाहेंगे कि हमें फोरलेन स्मूथ कनेक्टिविटी चाहिए. रेलवे लाइन के पार वाले इलाके में कनेक्टिविटी चाहिए. सड़क को लेकर यहां स्मूथ व्यवस्था चाहिए. इन सभी बिंदुओं पर राज्य सरकार से आश्वासन चाहिए . इसके बाद ही एम्स का निर्माण संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details