दरभंगाः बिहार के दरभंगा से होकर बहने वाली बागमती नदी (Bagmati River) के तट पर बसे दरभंगा शहर के कई इलाकों पर खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल वार्ड 9 और वार्ड 23 में बसी हजारों की आबादी पर खतरा है. लगातार हो रही बारिश और उफान पर बह रही नदी के कारण कटाव की समस्या बनी हुई है. इसे लेकर केन्द्रीय टीम ने मंगलवार को कटाव स्थल का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- सरकार से नाराज हैं दरभंगा के बाढ़ पीड़ित शहरी मतदाता, बोले- जो करेगा काम उसी देंगे वोट
बता दें कि लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण दो दिन पहले एक घर नदी में समा गया था. हालांकि, इस उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. अभी भी दर्जनों घरों पर कटाव का खतरा बना हुआ है. इसी कड़ी में पटना से आई जल संसाधन विभाग की टीम ने बागमदी नदी के कटाव स्थल का निरीक्षण किया. इस टीम में बाढ़ नियंत्रण अंचल दरभंगा के इंजीनियर भी शामिल थे. इस दौरान नदी के किनारे कटावरोधी उपाय करने और पक्के घाट बनाने पर चर्चा हुई.