बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: केंद्रीय टीम ने एम्स निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, सांसद बोले-'जल्द शुरू होगा काम' - दरभंगा में एम्स का निर्माण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 3 सदस्यीय टीम ने दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल डीएमसीएच का निरीक्षण किया. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि टीम भूमि का निरीक्षण कर रही है. सबसे पहले यहां मिट्टी भराई का काम होगा और चहारदीवारी बनाई जाएगी.

Darbhanga AIIMS
एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण

By

Published : Mar 13, 2021, 7:41 PM IST

दरभंगा: दरभंगा में प्रस्तावित बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 3 सदस्यीय टीम ने शनिवार को दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल डीएमसीएच का निरीक्षण किया. इस दौरान दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर भी मौजूद थे. इस टीम में रायबरेली एम्स के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जीपी श्रीवास्तव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सीनियर आर्किटेक्ट राजीव कनौजिया और हाइट्स के वरीय सिविल इंजीनियर शामिल थे.

यह भी पढ़ें-पेट्रोल की कीमतों ने बढ़ाई डिलीवरी बॉय की परेशानी, बाइक छोड़ साइकिल से पहुंचा रहे खाना

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि एम्स के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने और जल्द इसका निर्माण शुरू कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे से आग्रह किया था. इसी के तहत केंद्रीय टीम ने दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया है.

देखें वीडियो

प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास
"दरभंगा एम्स का निर्माण जल्द शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे. टीम भूमि का निरीक्षण कर रही है. सबसे पहले यहां मिट्टी भराई का काम होगा और चहारदीवारी बनाई जाएगी. केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के बाद यह काम आगे बढ़ेगा."- गोपाल जी ठाकुर, सांसद

स्वास्थ्य मंत्रालय के सीनियर आर्किटेक्ट राजीव कनौजिया ने कहा कि वे एम्स के प्रस्तावित स्थल की जमीन देख रहे हैं और नक्शे से इसका मिलान किया जा रहा है. वे दरभंगा के डीएम के साथ एक बैठक करेंगे. सबसे पहले यहां मिट्टी भराई का काम होगा और बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा. उसके लिए वे साइट का निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details