बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनायी गयी सरस्वती पूजा, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ - दरभंगा की खबर

बसंत पंचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहते हैं. खासकर विद्यार्थी इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इस मौके पर छोटे बड़े सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा बिठाई जाती है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jan 30, 2020, 8:58 PM IST

दरभंगा: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी पर्व का खास महत्व है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा और आराधना की जाती है. बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को धूमधाम से मनाई जाती है.

धूमधाम से मनायी जाती है सरस्वती पूजा
वसंत पंचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहते हैं. खासकर विद्यार्थी इस दिन विशेष रूप से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. इस मौके पर छोटे-बड़े सभी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा विराजित की जाती हैं. दरभंगा के ज्यादातर मोहल्लों में भी यह धूमधाम से मनायी जाती है.

पेश है रिपोर्ट

मुस्तैद है जिला प्रशासन
वहीं, वसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी श्रद्धापूर्वक की जा रही है. इसे लेकर कॉलेज परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मां की प्रतिमा की विधिवत पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. वहीं, सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

दरभंगा में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details