दरभंगा: जिले के समाहरणालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और डीडीसी कारी प्रसाद महतो सहित कई विभागों के अधिकारियों ने गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बापू के सपने को साकार करने के लिए लोगों ने लिया संकल्प इसके बाद डीएम सहित कई अधिकारियों ने लहेरियासराय टावर चौक स्थित गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
डीएम ने दिलाया लोगों को संकल्प सपने को साकार करने का दिलाया संकल्प
इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को बापू के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया गया. जिसमें शपथ दिलाई गई कि 'ऐसे भारत के लिए कोशिश करूंगा, जिसमें गरीब लोग भी यह महसूस करेंगे कि वह उनका देश है, जिसके निर्माण में उनकी आवाज का महत्व है. मैं ऐसे भारत के लिए कोशिश करूंगा, जिसमें उच्च और निम्न वर्गों का भेद नहीं होगा और जिसमें विविधि संप्रदायों में पूरा मेल जोल होगा. भारत में शराब और दूसरी नशीली चीजों के अभिशाप के लिए कोई स्थान नहीं है. सारी दुनिया के साथ हमारा संबंध शांति का होगा, यह मेरे सपनों का भारत'.
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती सामंजस्यपूर्ण समाज चाहते थे बनाना
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एक सामंजस्यपूर्ण समाज बनाना चाहते थे. उनके लिए सामाजिक और सांप्रदायिक एकता का बहुत महत्व था. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो, एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार वर्मा समेत कई अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित रहे.