बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ CDPO ने की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

सीडीपीओ राखी कुमारी ने प्रखंड भर की आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर उनकी कठिनाइयों समझने और उसके समाधान के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने सेविकाओं को विभागीय निर्देश के आलोक में सभी विषयों की विस्तार से जानकारी दिया और आग्रह किया कि आपलोग हमारा साथ दें.

CDPo
CDPo

By

Published : Jan 8, 2021, 8:58 PM IST

दरभंगा:केवटी प्रखंड क्षेत्र के करीब 300 आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों को मिलने वाली टीएचआर का लाभ अधर में लटक गया है. आंगनबाड़ी संगठन के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने राशि उठाव करने से परहेज कर लिया है. संगठन का कहना है कि ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करने में कई कठिनाइयां हैं. ऐसी स्थिति में राशि का उठाव करना उचित नहीं है.

वहीं, इसी मुद्दे पर सीडीपीओ राखी कुमारी ने प्रखंड भर की आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर उनकी कठिनाइयों समझने और उसके समाधान के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने सेविकाओं को विभागीय निर्देश के आलोक में सभी विषयों की विस्तार से जानकारी दिया और आग्रह किया कि आपलोग हमारा साथ दें. आपकी सभी कठिनाइयों का समाधान किया जायेगा.

आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक

क्या कहती हैं सीडीपीओ राखी कुमारी
बैठक के माध्यम से सीडीपीओ राखी कुमारी ने सेविकाओं को ज्यादा से ज्यादा सरकारी लाभ लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना के तहत पहली बच्चा के जन्म पर महिला को मिलने पर 5000 रुपये की राशि का आवेदन कम से कम प्रति माह दो और मुख्यमंत्री उत्थान योजना के लिए पोषक क्षेत्र के योग्य बालिकाओं का आवेदन अवश्य जमा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details