दरभंगा:जिले के नजारा प्रखंड क्षेत्र के महिशौत पंचायत अंतर्गत सिसौना गांव में मवेशियों को मच्छरदानी में रखा जा रहा है. इस गांव में सैकड़ों लोग दुधारू मवेशी का पालन करते हैं. यहां के मवेशी पालक मवेशियों की सुरक्षा के लिए मच्छरदानी लगाते हैं इसकी वजह ऐनाप्लाजमोसिस नाम की बीमारी है.
इस गांव के मवेशी पालकों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से हम लोग अच्छी नस्ल की गाय, भैस खरीदते हैं और खुले में रहने के कारण दर्जनो कीड़े, मकोड़े,मवेशी के आस-पास मंडराते रहते हैं. इनके काट लेने से कई मवेशियों को बीमारी होने खतरा बना रहता है. कई बार ऐसा होने की वजह से मवेशी की मौत भी हो जाती है.
ये हमारा धर्म है
मवेशी पालकों का कहना है कि ये तो जानवर है यह अपना दुख बोलकर नहीं बता सकता इसलिए मवेशी को कीटाणु से बचाव के लिए मच्छरदानी में रखते है. साथ ही मवेशियों से ही हमारा जीवन-यापन चल रहा है, तो इसकी सुरक्षा करना भी हमारा धर्म है.
इस बीमारी की वजह से...
इस संबंध में पशुचिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आजकल ऐनाप्लाजमोसिस नामक बीमारी का प्रचलन इस क्षेत्र में ज्यादा है. यह बीमारी एक प्रकार की कीड़े के काटने से होता है. इसका लक्षण मवेशियों में बुखार, कमजोरी, थकान होती है. मवेशी पालक अपने हिसाब से मवेशी को सुरक्षित रख रहे हैं. वैसे अभी क्षेत्र में मवेशी को एफएमडी का वैक्सीन दिया जा रहा है.