दरभंगा:18 नवंबर को बहेड़ी थाना क्षेत्र के बिठौली में एक शिक्षक अविनाश कुमार राय की हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शंकर रोहार चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया.
दरभंगा: शिक्षक की हत्या के विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, गिरफ्तारी की मांग - Behari police station of Darbhanga
दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बिठौली में शिक्षक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला. शंकर रोहार चौक पर निकाले गये इस मार्च के जरिये लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
शिक्षक की हत्या के खिलाफ लोगों में रोष है. ग्रामीणों ने बहेड़ी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शेष बचे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चालाकर दोषियों को फांसी दिलाने की भी मांग की जा रही है.
शेष बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहेड़ी पुलिस मामले में पक्षपात कर रही है. इस मामले में चार में से दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया है. बाकी के दो आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ग्रामीणों के खिलाफ षड़यंत्र कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस बाकी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वे धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम करेंगे.