बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर कैंडल मार्च, स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा - death

कैंडल मार्च के बाद लोगों ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है. मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य इलाकों में जिन लोगों के बच्चे केंद्र और राज्य सरकार की घोर लापरवाही के कारण अकाल मृत्यु के शिकार हुए, उन्हीं के ऊपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिया है.

मुजफ्फरपुर में मौत के शिकार बच्चों के न्याय के लिए दरभंगा में नागरिकों का कैंडल मार्च

By

Published : Jun 27, 2019, 7:54 AM IST

दरभंगा:मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण अब तक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. उन बच्चों के न्याय के लिए जिले के मेडिकल चौक पर नागरिक समुदाय ने कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया. वहीं, मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई.

कैंडल मार्च के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है. मुजफ्फरपुर सहित बिहार के अन्य इलाकों में जिन लोगों के बच्चे केंद्र और राज्य सरकार की घोर लापरवाही के कारण अकाल मृत्यु के शिकार हुए, उन्हीं के ऊपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिया है. ऐसे वक्त में भी सरकार उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रही है. वहीं, गया और औरंगाबाद में लोग लू से मर रहे हैं. सरकार लू से बचने के लिए कोई ठोस उपाय करने के बजाय धारा 144 लगा रखी है. इन आपदाओं में गरीबों के ही बच्चे मारे जा रहे हैं.

स्ठानीय लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा

नेता आरके सहनी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले सीएम नीतीश कुमार की असलियत खुल चुकी है. केंद्र और राज्य सरकार लापरवाह स्वास्थ्य मंत्री को बिहार की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस्तीफा मांगा और कहा कि सरकार को चाहिए कि युद्ध स्तर पर राहत अभियान चलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details