बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला की जबरन मांग भरे जाने के विरोध में कैंडल मार्च, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - प्रशासन पर लोगों का गुस्सा

महिला के बेटे ने एक साल पहले गांव की ही एक लड़की को भगाकर उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया था. इससे नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के की मां के साथ अमानवीय हरकत की.

नन
ननन

By

Published : Nov 23, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 10:01 AM IST

दरभंगाः घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की जबरन मांग भर देने और उसके साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर रविवार की शाम गांव में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस घटना के एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार की सुध ली. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय विधायक और दरभंगा के सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

स्थानीय प्रशासन पर लोगों का गुस्सा
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे स्थानीय संजीव कुमार ने कहा कि वो जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हैं. साथ ही उन्होंने गांव में एक साल तक पुलिस का कैंप स्थापित करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की उपेक्षा की वजह से गांव में दहशत का माहौल है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबांका:अतिक्रमण हटाने के विरोध में धरने पर बैठे दुकानदार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

महिला के बेटे ने किया था प्रेम विवाह
बता दें कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 नवंबर को एक महिला के साथ दबंगों ने अमानवीय घटना को अंजाम दिया था. इस महिला के बेटे ने एक साल पहले गांव की ही एक लड़की को भगाकर उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया था. शादी के एक साल बाद लड़के ने फेसबुक पर लड़की के साथ एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो को देखने के बाद लड़की पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और उन्होंने लड़के की मां के साथ अमानवीय हरकत की.

इस मामले में घनश्यामपुर थाना में 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार कर पाई है. घटना को लेकर गांव में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी है.

Last Updated : Nov 23, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details