दरभंगाः घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की जबरन मांग भर देने और उसके साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर रविवार की शाम गांव में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस घटना के एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार की सुध ली. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय विधायक और दरभंगा के सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय प्रशासन पर लोगों का गुस्सा
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे स्थानीय संजीव कुमार ने कहा कि वो जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हैं. साथ ही उन्होंने गांव में एक साल तक पुलिस का कैंप स्थापित करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की उपेक्षा की वजह से गांव में दहशत का माहौल है.