दरभंगा: शहर को जलजमाव (water logging) से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर नालों और नहरों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत नगर विकास विभाग और जल संसाधन विभाग ने मिलकर शहर के चारों ओर बने बड़े नहरों और नालों की सफाई का काम शुरू किया है. जेसीबी और पोकलेन मशीनें लगाकर जाम नालों की सफाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Darbhanga News: LNMU प्रशासन ने शुरू किया ऐतिहासिक तालाब का सौंदर्यीकरण, लगे अनियमितता के आरोप
नगर निगम के वार्ड 47 में नगर विधायक संजय सरावगी की देखरेख में शहर से गुजरने वाले नहर की सफाई के काम की शुरुआत हुई. संजय सरावगी ने कहा, "पूरे शहर से जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए पुराने नहरों और नालों की उड़ाही और सफाई कराई जा रही है. कमला मंडप से लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक की सफाई फिलहाल चल रही है."