बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: प्रॉपर्टी डीलर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या - एसएसपी बाबूराम

लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ले में एक प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने अपने आवास पर खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली. परिजन ने बताया कि वह डिप्रेशन के शिकार थे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 20, 2019, 5:42 PM IST

दरभंगा:जिले से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर ने खुदकुशी कर ली. लाइसेंसी पिस्टल से उसने खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल, 14 गोली और एक खोखा को बरामद किया है. परिजनों ने बताया कि राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह (मृतक) पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था.

विलाप करते परिजन

क्या है पूरा मामला?
मदारपुर मोहल्ले का रहने वाला राजेश कुमार सिंह पहले दवा के कारोबार से जुड़ा था. बाद में उसने प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार शुरू किया. बताया जा रहा है कि उसे व्यापार में नुकसान हो रहा था. जिस वजह से वह पिछले कुछ दिनों से परेशान था.

प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली

परिजनों का बयान
मृतक राजेश कुमार सिंह के पुत्र चेतन कुमार ने बताया कि उनके पिता बिजनेस में नुकसान होने के कारण पिछले एक साल से डिप्रेशन के शिकार थे. उन्होंने पहले भी एक बार सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन वे असफल रहे थे. वह बेटी की शादी को लेकर भी काफी चिंता में थे. जिस कारण उनका लगातार इलाज हो रहा था. स्थिति सामान्य भी हो गई थी. अचानक बुधवार को उन्होंने खुद को गोली मार ली.

यह भी पढ़ें:बाढ़-सुखाड़ से हुआ हजारों करोड़ का नुकसान, जलवायु के अनुकूल कृषि की है जरूरत : सुशील मोदी

पत्नी से मांगा पिस्टल और मार ली गोली
घटना की जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि बुधवार की सुबह व्यवसायी ने अपनी पत्नी से बेटी की जन्म कुंडली मांगी और तभी लॉकर में रखा पिस्टल साफ करने लगे. जैसे ही उनकी पत्नी कमरे से बाहर निकली तभी व्यवसायी ने खुद को गोली मार ली. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी बाबूराम ने कहा कि फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. वैसे अधिकारियों को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. अगर कोई संदिग्ध सबूत बरामद होता है तो जांच किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details