दरभंगा:बहादुरपुर में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी रामकृष्ण ने गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बंबईया चौक पर समोसे की दुकान की आड़ में चल रहे नशा के कारोबार का पर्दाफाश किया. इस दौरान भारी मात्रा में दुकान से नशे की गोलियां, कफ सिरप, गांजा औरविदेशी शराब बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःपश्चिमी चंपारण: 90 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
दुकान का संचालक फरार
जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बंबईया चौक स्थित एक समोसे की दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दुकान से भारी मात्रा में नशीली दवा और नशे के लिए उपयोग किए जाने वाले कफ सिरप, भारी मात्रा में गांजा और शराब बरामद किया गया. वहीं छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति सोनू झा जो, कुसोथर पंचायत का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं दुकान का संचालक फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.
नशीली कारोबार के खिलाफ अभियान
बता दें कि लॉकडाउन लगने से पहले जिले में पुलिस ने नशीली कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया था. हालांकि बीच में कोरोना वायरस से इस मुहिम को दरकिनार कर दिया गया था. लेकिन बहादुरपुर प्रशिक्षु डीएसपी ने फिर से भारी मात्रा में नशीली पदार्थों को जब्त किया है. साथ ही इसके सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.