बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत

लहेरियासराय से समस्तीपुर जा रही यात्री बस कुंवर नगर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.

बस पलटी
बस पलटी

By

Published : Jul 14, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 10:32 AM IST

दरभंगा:लहेरियासराय से समस्तीपुर जा रही यात्री बस बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कुंवर नगर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. जिसमें कई यात्री घायल हो गए. जबकि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाते हुए इसकी सूचना एनडीआरएफ को दी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर खाई में पड़ी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला.

देखें रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें:बिहार: बुधवार सुबह-सुबह सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि लहेरियासराय से सुबह 7 बजे समस्तीपुर के लिए बस निकली और कुंवर नगर में अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में ठोकर मारते हुए खाई में पलट गई. खाई में पलटने से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को बाहर निकालकर के इलाज के लिए डीएमसीएच अस्पताल भेजा गया.

वहीं घटना की सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को खाली करवाया.

वहीं प्रत्यक्षदर्शी निशा ने कहा कि घटना सुबह के लगभग 7:30 बजे की है. लहेरियासराय से समस्तीपुर के लिए बस जा रही थी. बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई. जिसके बाद हमलोगों ने कई बार लहेरियासराय थाना को फोन किया. जिसके बाद थाना से बात हुई और तकरीबन एक घंटा लेट से मौके पर पुलिस पहुंची. इस दैरान हमलोगों ने निजी पोकलेन को बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें:Darbhanga Road Accident: हादसे के बाद NH-527 पर आगजनी और हंगामा, घंटों कतार पर फंसे रहे वाहन चालक

'समस्तीपुर जा रही बस सैदनगर स्थित कुंवर नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी हम लोगों को दी गई. सूचना मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को अस्पताल भेजा है. सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं. जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.'- रामकृष्णा, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष

Last Updated : Jul 15, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details