दरभंगा:जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ का कहर (Flood In Darbhanga) जारी है. आलम यह है कि केवटी प्रखंड (Keoti Block) क्षेत्र के कई पंचायतों में नदियां कोहराम मचा रही है. केवटी प्रखंड के कोयलास्थान-बरही-बाढ़ पोखर सड़क पर लैला चौर के पास बना पुल ध्वस्त (Bridge Collapsed) हो गया है. जिसके कारण दरभंगा और मधुबनी जिलों की करीब 10 से 12 गांवों के लोगों आवागमन पूरी तरह बाधित गया है.
यह भी पढ़ें -Bettiah News : बलोर नदी पर बना पुल का अप्रोच धंसा, संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बता दें कि इस पुल के ध्वस्त होने के बाद से इन इलाके से जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए अब लोगों को करीब 15 किमी की ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है. इस कारण से गंभीर रूप से बीमार और इमरजेंसी काम के लिए निकले लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बाढ़ आने के पहले ही लोगों ने प्रशासन से पुल की मरम्मत के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. ये ही कारण है कि आज पुल ध्वस्त हो गया है. लोगों ने कहा कि पुल का घटिया निर्माण कराया गया है. पुल काफी समय से क्षतिग्रस्त था.