दरभंगाः लॉक डाउन के दौरान डीएमसीएच में इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. हालांकि इससे निजात दिलाने के लिए ब्रह्मर्षि विकास संसथान ने 24 घंटे निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की है. दूसरी तरफ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है.
15 अप्रैल तक मुफ्त भोजन की व्यवस्था
संस्थान के संरक्षक डॉ. सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि आपदा की घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं. आपदा में कोरोना से लड़ने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. अचानक हुए लॉक डॉन के कारण देश में कुछ समस्याएं भी उत्पन्न हुई है. ऐसे समय में सामर्थ्य व्यक्ति और संगठनों को आगे आकर प्रभावित जनता की मदद करनी चाहिए.
भोजन वितरण के लिए पैकिंग करते लोग निःशुल्क भोजन के साथ कोरोना से बचाव के टिप्स
डॉ. सुभाष कुमार सिंह ने कहा की कठिनाइयों को देखते हुए कैंप में आने वाले लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पहले साबुन से हाथ को धुलवाया जाता है. जिसके बाद खाना का पैकेट देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, व्यक्तिगत बचाव और साफ-सफाई का फायदा समझाते हैं. लोगों को बताते हैं कि निर्देश का पालन करने से ही कोरोना के चक्र को तोड़ने में सफलता मिलेगी.
लोगों के लिए की गई पानी की व्यवस्था बंद पड़े हैं सारे होटल
डीएमसीएच में विभिन्न विभागों में आकस्मिक रोग का उपचार कराने के लिए कई दूर-दराज के लोग आते हैं. लॉक डाउन के कारण आसपास के होटल बंद हो गए हैं. जिससे मरीज और उनके परिजनों को खाने-पीने में कठिनाई हो रही है. हालांकि संस्तान के इस कदम से लोगों को इस परेशानी से निजात मिल गई है.