दरभंगा: राज्य के निजी स्कूलों के संचालक भी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. बिहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगा और जल्द ही सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी. दरभंगा नगर विधानसभा सीट से एसोसिएशन के अध्यक्ष शोएब खान प्रत्याशी होंगे. इसकी घोषणा दरभंगा में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में की गई है.
BPSA राज्य की सभी 243 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, जल्द होगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा - Shoaib Khan president of Bihar Public School Association
बिहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शोएब खान ने बताया कि वर्तमान में जो भी जन प्रतिनिधि चुन कर सदन में भेजे गए हैं. उनके अंदर विकास का विजन नहीं है. और अगर है भी तो वे गलत सोच से ग्रसित हैं, इसलिए विकास नहीं हो रहा है.
शिक्षाविदों की राजनीति में एंट्री
बिहार पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शोएब खान ने बताया कि वर्तमान में जो भी जन प्रतिनिधि चुन कर सदन में भेजे गए हैं उनके अंदर विकास का विजन नहीं है और अगर है भी तो वे गलत सोच से ग्रसित हैं, इसलिए विकास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से शिक्षाविदों को राजनीति में उतरना पड़ रहा है.
चुनाव में सभी 243 सीटों पर उतरेंगे उम्मीदवार
शोएब खान ने कहा कि वे लोग बिहार का माहौल बदलने के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और सदन में जाकर जनता की आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.