दरभंगा: जिले में गिरते तापमान के साथ ही शीतलहर का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में इन दिनों तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने सभी अंचलाधिकारी को प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिया है. इसके लिए सभी अंचलों को राशि भी उपलब्ध करा दी गई है.
दरभंगा: ठिठुरते ठंड से बचाव को लेकर DM ने की अलाव की व्यवस्था - bonfire arrangement in darbhanga
शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम के निर्देश पर जिले के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. शीतलहर खत्म होने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.

प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, दोनार, नाका नंबर-05, आयकर चौराहा, मिर्जापुर चौक, खनका चौक, बेंता चौक, लालबाग रेन बसेरा, लहेरियासराय रैन बसेरा और लोहिया चौक के निकट अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के प्रमुख चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की गई है. ताकि रात के समय दूर दराज से लौटे लोगों को राहत मिल सके.
शीतलहर खत्म होने तक जारी रहेगी अलाव की व्यवस्था
डीएम ने बताया है कि आपदा प्रबंधन शाखा के प्रतिवेदन के अनुसार अलाव जलाने में अब तक कुल 5,780 क्विंटल जलावन का प्रयोग किया जा चुका है. जिससे लगभग 18 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जबतक शीतलहर का प्रकोप खत्म नहीं होता, तबतक अलाव की व्यवस्था जारी रखें.