पटना:दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा अब बीएमपी के जवान संभालेंगे. पिछले वर्ष दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत की गई है. आमतौर पर देश के बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे होता है. लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जवानों का चयन किया जा रहा है.
जो भी बीएमपी के जवान इच्छुक हैं उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस मुख्यालय को एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभालने के लिए तेज-तरार पढ़े-लिखे जवानों की तलाश है.
40 से कम उम्र को जवानों को दी जाएगी जिम्मेदारी
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हीं जवानों को दिया जाएगा. जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम होगी. उनकी योग्यता इंटर और उससे अधिक होनी चाहिए. साथ ही साथ उन जवानों को अंग्रेजी समझने और बोलने की क्षमता भी होनी चाहिए. आमतौर पर एयरपोर्ट पर सफर करने वाले कुछ यात्री जिन्हें हिंदी या स्थानीय भाषा की जानकारी नहीं होती है. जिसके वजह से वह अंग्रेजी में सुविधाजनक महसूस करते हैं.
बीएमपी के जवानों को दी गई जिम्मेदारी इसे भी पढ़ें:पटना: दीदारगंज स्थित कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 टीम आग बुझाने में जुटी
सीआईएसएफ के माध्यम से दी जाएगी ट्रेनिंग
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जवानों का चयन किया जा रहा है. जवानों को सीआईएसएफ के माध्यम से ट्रेनिंग भी दिलवाई जाएगी. हालांकि बीएमपी जवानों की यह तैनाती बिहार की खुद की औद्योगिक सुरक्षा बल के तैयार होने तक रहेगी. केंद्रीय सीआईएसएफ की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल को तैयार करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. जब यह बल तैयार हो जाएगा तब दरभंगा एयरपोर्ट के साथ-साथ इस बटालियन को बैंकों और अन्य जगहों पर भी तैनात किया जाएगा. इस बटालियन को सरकार की स्वीकृति मिल गई है. जिसके तहत बहाली की प्रक्रिया भी की जा रही है. जब यह बटालियन पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी तब दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा औद्योगिक सुरक्षा बल के जिम्मे सौंपी जाएगी.
बीएमपी के जवानों को दी गई जिम्मेदारी