बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DMCH में रक्तदान शिविर का आयोजन, 100 लोगों ने किया ब्लड डोनेट - दरभंगा डीएमसीएच

दरभंगा डीएमसीएच में मंसूर हसन रिसर्च फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया.

darbhanga
दरभंगा DMCH में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 7, 2021, 7:14 PM IST

दरभंगा: जिले में रक्तदान महादान के नारों के साथ रविवार को मंसूर हसन रिसर्च फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम जफर आजम ने रिबन काटकर किया. इस रक्तदान शिविर में करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का संचालन डीएमसीएच ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया.

देखें रिपोर्ट.

शिविर में कोविड गाइडलाइन का किया गया पालन
वहीं, इस दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर में तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया. इस दौरान शिविर में डीएमसीएच ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही. वहीं, एकत्र किए गए रक्त को डीएमसीएच में संचित किया जाएगा और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी. इस अवसर पर रक्तदान कर रहे लोगों ने बताया कि यदि आप स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो आप भी रक्तदान कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:पटना: बिहटा में लगाया गया रक्तदान शिविर, 50 लोगों ने लिया भाग

रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की करें मदद
इस मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल के ADRM जफर आजम ने कहा कि रक्तदान करने से लोग कई प्रकार के बीमारी से बचते है. उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसी इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस शिविर में आने के बाद पता चला कि एलआईसी में काम कर रहे उमेश प्रसाद ने अबतक 50 से 60 बार ब्लड डोनेशन कर कई लोगों की जान बचा चुके हैं, जो अपने आप में एक मिशाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details