दरभंगा: जिले के एक निजी अस्पताल विवो हेल्थ केयर की ओर से मदरसा हमीदिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का जिले के सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने उद्घाटन किया. इस शिविर में समाज के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया.
इस रक्तदान शिविर में 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. यहां इकट्ठा रक्त को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया जाएगा. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने विवो हेल्थ केयर अस्पताल को इस आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए. ताकि जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए रक्त उपलब्ध कराया जा सके.