दरभंगाःविश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघमोर के पास लंबे समय से बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटने के दौरान विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में टैंक काट रहा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे को सामान्य चोट आई हैं. गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. तेज विस्फोट से आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
घायल पटना रेफर
बताया जा रहा है कि बंद पड़े पेट्रोल पंप की टंकी काटी जा रही थी. उसी दौरान तेज विस्फोट हुआ और अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट की घटना के बाद विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि इस घटना के बारे में पुलिस ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.