बिहार

bihar

दरभंगाः बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटने के दौरान विस्फोट, 2 मजदूर घायल, एक पटना रेफर

By

Published : Jan 7, 2021, 3:30 PM IST

दरभंगा में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघमोर स्थिति बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटने के दौरान विस्फोट हो गया. जिससे वहां काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

दरभंगाःविश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघमोर के पास लंबे समय से बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटने के दौरान विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में टैंक काट रहा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे को सामान्य चोट आई हैं. गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. तेज विस्फोट से आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

घायल पटना रेफर
बताया जा रहा है कि बंद पड़े पेट्रोल पंप की टंकी काटी जा रही थी. उसी दौरान तेज विस्फोट हुआ और अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट की घटना के बाद विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि इस घटना के बारे में पुलिस ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

देखें रिपोर्ट

'हम लोगों को पेट्रोल पंप के 3 टैंक को काटना था. पहले टैंक को काटने के लिए जैसे ही उसमें छेद किया गया वैसे ही गैस लीक हुआ और वहां विस्फोट हो गया. जिसमें एक दो शख्स घायल हो गया. जिसमें की स्थिति गंभीर है'. लक्ष्मण यादव, मजदूर

'यह विस्फोट इतना तगड़ा था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी. इस विस्फोट में पेट्रोल पंप का भवन क्षतिग्रस्त हुआ और आसपास के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है'- विनय कुमार साह,प्रत्यक्षदर्शी

'बाघमोर स्थित बंद पड़े पेट्रोल की टंकी को कबाड़ी के द्वारा काटा जा रहा था. उसी दौरान यह घटना घटी है. डीएमसीएच में प्राथमिक इलाज के बाद घायल को हॉयर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है. क्योंकि यहां पर बर्न मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है'- डॉ. बालेश्वर सागर, अस्पताल उपाधीक्षक,डीएमसीएच

ABOUT THE AUTHOR

...view details