बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: BJP कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

बीजेपी के प्रदेश मंत्री डॉ. धर्म शीला गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे सेनानियों को सम्मानित कर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.

कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित
कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

By

Published : Apr 24, 2020, 7:37 PM IST

दरभंगा:कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिसकर्मी लगातार इस महामारी में ड्यूटी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से लहेरियासराय थाना और महिला थाना कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए इन्हें मिथिला की परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया.

मुश्किल घड़ी में करोना योद्धा की तरह कर रहे हैं ड्यूटी
बीजेपी के जिलाध्यक्ष जीवन साहनी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पुलिस लोगों को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. अपने परिवार की परवाह किए बिना वह 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. जो काबिले तारीफे है. इसको देखते हुए शुक्रवार को इन्हे मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला से सम्मानित करने का काम किया गया.

कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

दिन-रात सुरक्षा में लगे कर्मी
बीजेपी प्रदेश मंत्री डॉ. धर्म शीला गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे सेनानियों को सम्मानित कर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. इस भीषण आपदा के समय में इन योद्धाओं के त्याग समर्पण और मेहनत से ही हम सभी अपने घरों में अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसलिए ये सभी योद्धा निश्चित ही सम्मान और धन्यवाद के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details