दरभंगा:भाजपा के जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली के कबिलपुर स्थिति आवास पर सोमवार को पार्टी के दो योद्धाओं की पहली पूण्यतिथि मनायी गई. इस मौके पर लॉकडाउन के कारण जिन गरीब परिवारों पर रोजी रोटी की समस्या आई है, ऐसे लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया.
दरभंगा: बीजेपी ने पार्टी के दो योद्धाओं की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच बांटा सूखा राशन - प्रथम पुण्यतिथि
सोमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व जगदीश साह और भाजपा के युवा नेता स्व राजू सिंह का प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कई जरुरतमंदों के बीच राशन बांटा गया.
सोमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व जगदीश साह और भाजपा के युवा नेता स्व राजू सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कई जरुरतमंदों के बीच राशन बांटा गया. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री ने कहा जगदीश साह जी काफी सुलझे हुए राजनीतिज्ञ थे. वो गरीब वर्गों के लिए बराबर चिंतन किया करते थे. उन्ही के कारण आज भाजपा संगठन इस ऊंचाई पर पहुंच पाई है.
जगदीश साह कार्यकर्ताओं के शिरोमणि
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विवेकानंद पासवान ने कहा जगदीश साह जी कार्यकर्ताओं के शिरोमणि थे. जगदीश साह जी के पदचिन्हों पर चलना हम कार्यकर्ताओं की तरफ से उनके लिए सब से बड़ी श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर लॉकडाउन में फंसे कई जरूरतमंदों को बुलाकर उन्हें राशन दिया गया.