दरभंगा: दरभंगा वासियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि दरभंगा में एम्स की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
बीजेपी के युवा मोर्चा के बालेंदु झा ने कहा कि वर्षो से दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिलांचल की मांग थी कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने इसका ऐलान कर दिया है. लहेरियासराय टावर के पास इसको लेकर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सबको रंग और गुलाल लगाकर जश्न मनाया.