सम्राट चौधरी की सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी दरभंगा:बिहार के दरभंगा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गजनी फिल्म के हीरो की तरह नीतीश कुमार को मेमोरी लाॅस की बीमारी हो गई है. वह इसी दरभंगा में आए थे और उन्होंने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री हूं. अब बताईये यह तो मजाक ही न हो गया. वह बूढ़े हो गए हैं. उन्हें याद नहीं रहता है. क्योंकि नीतीश बाबू ने जाॅर्ज फर्नांडिस के साथ जो पाप किया है, उनकी आत्मा उनमें घुस गई है और उन्हें कुछ याद नहीं रह रहा.
ये भी पढ़ें:Bihar Politics: राज्यपाल के उड़न खटोले पर सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश कुमार तानाशाह हो गए हैं'
बिहार के लोगों को नीतीश कुमार ने बनाया शराबी: सदस्यता अभियान के बाद सम्राट चौधरी ने बिहार की बिगड़ते कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में बालू माफिया और शराब माफिया का राज चल रहा है. मुख्यमंत्री क्रेडिट लेते है की हमने बिहार में शराब बंदी कर दिया है, लेकिन बिहार की जनता को शराबी किसने बनाया. नीतीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, उस वक्त बिहार में 987 शराब की दुकानें थी. जब 2016 में उन्होंने शराबबंदी का कानून लाया. उस वक्त 11 हजार से ज्यादा शराब की दुकानें थी. इसका मतलब साफ है कि बिहार की जनता को शराबी नीतीश कुमार ने बनाया. आज स्थिति ये है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद घर-घर शराब की डिलीवरी हो रही है. इसमें पुलिस प्रशासन के साथ ही सरकार भी शामिल है.
"नीतीश कुमार को गजनी फिल्म के हीरो की तरह नीतीश कुमार को मेमोरी लाॅस की बीमारी हो गई है. वह इसी दरभंगा में आए थे और उन्होंने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री हूं. अब बताईये यह तो मजाक ही न हो गया. वह बूढ़े हो गए हैं. उन्हें याद नहीं रहता है. क्योंकि नीतीश बाबू ने जाॅर्ज फर्नांडिस के साथ जो पाप किया है, उनकी आत्मा उनमें घुस गई है और उन्हें कुछ याद नहीं रह रहा"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
राजनीति छोड़ दें नीतीश कुमार:सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम सभी उनसे आग्रह करना चाहते है की नीतिश कुमार जी अब आप बूढ़े और बुजुर्ग हो गए है. आपकी आपकी याददाश्त भी जाने लगी है. आपसे अच्छे तो हुकुमदेव बाबू हैं, जो आपसे बड़े होने के बावजूद भी उनकी याद नहीं गई. इसलिए अब आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने के बदले बिगाड़ने में लगे हुए हैं. बिहार के जितने भी अपराधी जेल के अदंर बंद थे. उन्हें जेल से बाहर ला रहे हैं, जो बिहार के लिए काफी चिंताजनक बात है.
बीजेपी के सदस्यता कार्यक्रम में पहुंचे सम्राट चौधरीः बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बुधवार को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के हाटगाछी में आयोजित सदस्यता अभियान में भाग लेने पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने राजद नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. इस अवसर पर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह भाजपा के वर्तमान नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह, दरभंगा, मधुबनी के सांसद के साथ भाजपा के विधायक व कार्यकर्ता उपस्थित थे.