बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन जागरण कार्यक्रम में दरभंगा पहुंचे BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कहा- CAA पर विपक्ष फैला रहा भ्रांतियां - राज्यसभा और लोकसभा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह बहुमत से पारित हुआ है. इसमें कहीं पर भी किसी को भी नागरिकता से हटाने का कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस और विपक्षी दल इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

Darbhanga
सीएए पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा

By

Published : Jan 9, 2020, 6:19 PM IST

दरभंगा: जिले में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने दरभंगा पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने लोगों से बात की. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों की ओर से जनता के बीच भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. अफवाहों का दौर गर्म किया जा रहा है और देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. विपक्षी दलों के नेता इस कानून के बहाने अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.

कांग्रेस और विपक्षी दल लोगों को कर रहे गुमराह
प्रभात झा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह बहुमत से पारित हुआ है. इसमें कहीं पर भी किसी को भी नागरिकता से हटाने का कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस और विपक्षी दल इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इस मामले में पार्टी ने तय किया है कि जनता के बीच जाकर हम लोगों को इसकी सही जानकरी देने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि इस कानून में किसी की भी नागरिकता समाप्त करने की बात नहीं की गई है.

सीएए पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा
विपक्षी दलों पर साधा निशाना
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में विरोध कीजिए, लेकिन विरोध में हिंसा मत करिए. राजनीति के लिए लोगों को गुमराह मत करिए. उन्होंने कहा कि नौटंकी से राजनीति नहीं होती है. दुर्भाग्य है कि इस देश के नागरिकों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून में कहा गया है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के जो अल्पसंख्यक हैं. उनको यदि धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक प्रताड़ना होती है और अगर वे भारत आते हैं तो उनको नागरिकता दी जाएगी. इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर नगर विधायक एमएलसी अर्जुन सहनी सहित कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details