बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा सांसद ने शुरू किया निधि समर्पण अभियान - सांसद गोपाल जी ठाकुर

भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में बेनीपुर विधानसभा में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह कार्यक्रम किया गया.

BJP MP started fund collection for ram mandir construction in darbhanga
BJP MP started fund collection for ram mandir construction in darbhanga

By

Published : Jan 24, 2021, 2:12 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 2:26 AM IST

दरभंगा: जिले के बेनीपुर विधानसभा के बहेड़ा में भव्य और दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में निधि संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों ने उत्साह के साथ ऐच्छिक समर्पण किया. जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिला, जवान, गरीब, किसान और नौजवान सभी ने हर्ष के साथ अपनी-अपनी सहभागिता दी.

भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने चलाया निधि संग्रह

'500 वर्षों की साधना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सफल बनाया है और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करके भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. अनंत काल तक यह मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्श की गाथा गाता रहेगा तथा मानवता को प्रेरणा देता रहेगा.'- गोपाल जी ठाकुर, सांसद

निधि संग्रह कार्यक्रम

यह भी पढ़ें -बिहार में कम पड़ गई चंदे की रसीद, राम जन्मभूमि निर्माण के लिए 50 लाख रसीदों की मांग

भारतीय संस्कृति की बनी अपनी पहचान
वही, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारतीय संस्कृति विश्व पटल में अपनी पहचान बना चुकी है. उन्होंने कहा कि इस संस्कृति की झलक धर्मनगरी अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के रूप में भी दिखेगी जो विश्व को मानवता के ज्ञान से सिद्ध करेगी. वहीं सांसद ने कहा कि प्रभु श्रीराम मर्यादाओं के प्रतिबिंब है जो सभी के प्रेरणापुंज है, इसीलिए वो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 2:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details