दरभंगा: जिले के बेनीपुर विधानसभा के बहेड़ा में भव्य और दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में निधि संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों ने उत्साह के साथ ऐच्छिक समर्पण किया. जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिला, जवान, गरीब, किसान और नौजवान सभी ने हर्ष के साथ अपनी-अपनी सहभागिता दी.
'500 वर्षों की साधना को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सफल बनाया है और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करके भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. अनंत काल तक यह मंदिर प्रभु श्री राम के आदर्श की गाथा गाता रहेगा तथा मानवता को प्रेरणा देता रहेगा.'- गोपाल जी ठाकुर, सांसद