दिल्ली/ दरभंगा :बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए संसदीय क्षेत्र में हो रही है परेशानियों को सामने रखा. जिसमें उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए योजना वरदान है. लेकिन कार्ड बनाने में काफी परेशानियां हो रहीं हैं.
लोकसभा में सांसद ने कहा कि जिले में कुल 27,89,706 पात्र लाभार्थी हैं. जिसमें 1,67,130 लाभार्थी को ई-कार्ड प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से लिस्ट में संसदीय क्षेत्र व जिले के वार्ड एवं गांवों का नाम अंकित नहीं है. जिस कारण लोगों को इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लिहाजा तकनीकी समस्याओं को जल्द दूर किया जाए.