बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आयुष्मान भारत योजना के लिए गरीबों का नहीं बना रहा कार्ड, तकनीकी समस्याओं को किया जाए दूर' - जन आरोग्य योजना

लोकसभा में दरभंगा से बीजेपी के सांसद गोपालजी ठाकुर ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र में गरीबों को कार्ड बनाने में काफी परेशानी हो रही है. लिहाजा इसे जल्द से जल्द दूर की जाए.

गोपाल जी ठाकुर
गोपाल जी ठाकुर

By

Published : Mar 21, 2021, 3:23 PM IST

दिल्ली/ दरभंगा :बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए संसदीय क्षेत्र में हो रही है परेशानियों को सामने रखा. जिसमें उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए योजना वरदान है. लेकिन कार्ड बनाने में काफी परेशानियां हो रहीं हैं.

लोकसभा में सांसद ने कहा कि जिले में कुल 27,89,706 पात्र लाभार्थी हैं. जिसमें 1,67,130 लाभार्थी को ई-कार्ड प्राप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से लिस्ट में संसदीय क्षेत्र व जिले के वार्ड एवं गांवों का नाम अंकित नहीं है. जिस कारण लोगों को इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लिहाजा तकनीकी समस्याओं को जल्द दूर किया जाए.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में आयुष्मान भारत के तहत कुल 20 सरकारी और 14 निजी अस्पतालों के तहत गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिए जाने वाले 5 लाख की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती मरीज के खर्च आदि भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details