बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री से मिलकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने की मैथिली टीवी चैनल शुरू करने की मांग - डीडी मैथिली

भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर 24 घंटे मैथिली में प्रसारण के लिए 'दूरदर्शन मैथिली' (डीडी मैथिली) टीवी चैनल शुरू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे मिथिला की प्राचीन संस्कृति को वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.

BJP MP Gopal Ji Thakur
भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर

By

Published : Jan 4, 2021, 8:57 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर 24 घंटे मैथिली में प्रसारण के लिए 'दूरदर्शन मैथिली' (डीडी मैथिली) टीवी चैनल शुरू करने की मांग की. सांसद ने कहा कि मिथिला की सभ्यता अति प्राचीन और गौरवशाली है. यह पवित्र भूमि जगत जननी माता जानकी जी की जन्मस्थली है. यह कई पौराणिक घटनाओं का साक्षी रहा है.

मैथिली में प्रसारण होने से भाषा का होगा विकास
सांसद ने कहा "मैथिली भाषा संविधान के अष्टम अनुसूची में शामिल है. स्थानीय पाठ्यक्रम के साथ-साथ सीबीएसई, यूपीएससी और बीपीएससी में मैथिली अध्ययन कर छात्र और युवा सफल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 करोड़ मिथिलावासियों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए कोई क्षेत्रीय चैनल मौजूद नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लायी गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी क्षेत्रीय भाषा (स्थानीय मातृभाषा) को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया है. मैथिली चैनल स्थापित होने से मैथिली को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही रोजगार के भी नए अवसर बनेंगे, जिससे मिथिला क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे.

मिथिला की संस्कृति को मिलेगी पहचान
"डीडी मैथिली चैनल स्थापित करने के संबंध में मैंने लोकसभा में शून्य काल में प्रश्न किया था. मिथिला के प्राचीन और भव्य संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए डीडी मैथिली चैनल की स्थापना अति आवश्यक है. इससे यहां की प्राचीन संस्कृति को वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी."-गोपाल जी ठाकुर, सांसद, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details