दरभंगा:पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के लिए 15 वर्ष का एक युग होता है. उस युग में नेतृत्व के बाद बदलाव करना लाजमी है.
संजय पासवान से नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार चाहे किसी भी दल की हो, हम इस पक्ष में है कि 15 साल के बाद नेताओं का बदलाव करने से दल का फायदा होता है. इससे एनडीए को भी फायदा होगा, सीएम के चेहरे का बदलाव हो, इसका मैं व्यक्तिगत पक्षधर हूं.
संजय पासवान, बीजेपी, एमएलसी अगले सीएम होंगे वैल्यू ऐडेड नीतीश कुमार
अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेताओं की कमी है क्या? यहां बहुत सारे ऐसे नेता हैं जो बन सकते हैं. यह मान लीजिए कि अब जो भी मुख्यमंत्री बनेंगे वैल्यू ऐडेड नीतीश कुमार होंगे, उससे नीचे नहीं चलेगा. नये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 21 होंगे, वह राज्य में अच्छा काम करेगा.
बीजेपी एमएलसी, संजय पासवान अपने आवास पर 'नॉलेज पॉलिटिक्स में नॉलेज पॉलीटिशियन ही चलेंगे'
इस नॉलेज पॉलिटिक्स में नॉलेज पॉलीटिशियन ही चलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मैंने पहले भी कहा है यह मेरी व्यक्तिगत राय है. 15 वर्ष में राजनीति में बदलाव होने चाहिए अब सीएम नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. नीतीश कुमार का केंद्र भी प्रतीक्षा कर रहा है. वहां रेल मंत्रालय है, श्रम मंत्रालय और कई मंत्रालय हैं.
विरोधी को कम नहीं समझना चाहिए- संजय पासवान
संजय पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि फिलहाल 2020 तक तो हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन हमें चुनाव की बड़ी योजना के लिए तैयारी करनी चाहिए. हम लोगों को अपने विरोधी को कमजोर नहीं समझने चाहिए. इसके लिए हमलोगों अपनी रणनीति और ऊंचा करना होगा.