दरभंगा:बीजेपी के विधान पार्षद अर्जुन साहनी को जिंदा जलाने की धमकी और उनकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी का मामला प्रकाश में आने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. बता दें कि यह धमकी बीजेपी के एमएलसी अर्जुन साहनी के भतीजे विजय सहनी के फेसबुक अकाउंट पर पटना के वीआईपी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष ई शंकर सहनी ने दी है. जिसके बाद एमएलसी अर्जुन साहनी के भतीजे ने बहादुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी MLC को जिंदा जलाने की मिली धमकी, VIP पार्टी के नेता पर आरोप - darbhanga
बीजेपी एमएलसी ने कहा कि वीआईपी पार्टी के पटना युवा जिलाध्यक्ष शंकर सहनी ने मेरे भतीजे की फेसबुक आईडी पर मेरी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ ही मुझे जिंदा जलाने की धमकी दी है.
जान से मारने की मिली धमकी
बीजेपी एमएलसी अर्जुन सहनी ने कहा कि मेरे भतीजे के फेसबुक आईडी पर वीआईपी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जान से मारने और जिंदा जलाने की धमकी दी है. उन्होंने धमकी के पीछे, 5-6 दिन पहले बिरौल थाना पर थानाध्यक्ष के सामने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के घूस देने पर कानूनी कार्रवाई करने को कारण बताया. अर्जुन सहनी ने कहा कि मुकेश के 10 हजार रुपया घूस देने के मामले में मैंने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद ये धमकी सामने आई है.
एसएसपी और पार्टी के शीर्ष नेताओं को मामले से कराया अवगत
अर्जुन सहनी ने कहा कि वीआईपी के पटना युवा जिलाध्यक्ष शंकर सहनी ने मेरे भतीजे की फेसबुक आईडी पर मेरी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ ही मुझे जिंदा जलाने की धमकी दी है. जिसको लेकर हमने इसकी शिकायत दरभंगा के एसएसपी बाबूराम से की है. उन्होंने कहा है कि मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है. साथ ही इसकी जानकारी पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी दे दिया है.