बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: BJP विधायक जीवेश मिश्रा का ये रूप भी देखिये.. स्कूल पहुंचे और पढ़ाने लगे Chemistry - पूर्व मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा

बिहार में इन दिनों शिक्षा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा हो रही है. एक तरफ जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शिक्षा को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं, वहीं अब बीजेपी के एक विधायक स्कूल में टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाते नजर आ गए. पढ़िए पूरी खबर...

विधायक जीवेश मिश्रा
विधायक जीवेश मिश्रा

By

Published : Aug 18, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 10:05 PM IST

BJP विधायक जीवेश मिश्रा का ये रूप भी देखिये

दरभंगाःबिहार के दरभंगा में एक स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा एक अलग ही अंदाज में नजर आए. जीवेश मिश्रा के इस अंदाज को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल विधायक जी जब दरभंगा जिला के जाले में एक सरकारी स्कूल में पहुंचे तो वो खुद शिक्षक बन गए और बच्चों को केमिस्ट्री पढ़ाने लगे.

ये भी पढ़ेंःबिहार में होगा आईटी उद्योग का विकास, सभी जिलों में खुलेंगे प्रशिक्षण केंद्र

विधायक जीवेश मिश्रा स्कूल पहुंचे बने शिक्षकःबीजेपी विधायक जीवेश कुमार मिश्रा ने क्साल में पहुंचकर सबसे पहले वहां मौजूद छात्राओं से सधारण नमक और पानी का फार्मूला पूछा. जिसका क्लास में मौजूद छात्राओं ने बिल्कुल सही-सही जवाब दिया, इसके बाद विधआयक ने उनकी तारीफ भी की और क्लास में रखे मार्कर को हाथ में उठा लिया और बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर H2O का फार्मूला समझाने लगे. जीवेश कुमार मिश्रा ने बच्चों के सामने बाजाबता बोर्ड पर लिखकर पानी के मोलिक्यूल और केमिकल रिएक्शन को समझाया.

विधायक जी का अंदाज देखकर हैरान हुए शिक्षकःवहीं क्लास के टीचर और बच्चे विधायक के इस अंदाज को देखकर काफी हैरान और प्रसन्न हुए. राजनीति की गहराई को समझाने वाले नेता जब शिक्षक बन कर बच्चों को ज्ञान देने लगें तो इसमें हैरानी जरूर होगी. बहरहाल बिहार में शिक्षा को लेकर कई तरह के सवाल भी उठते रहे हैं. लेकिन इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का बीड़ा उठा लिया है.

बिहार में शिक्षा को लेकर सख्त हैं केके पाठकःइन दिनों केके पाठक के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वो स्कूल में पहुंच कर शिक्षक और हेड मास्टर तक को फटकार लगाते दिखाई दिए हैं. अपर मुख्य सचिव ने तमाम जिला के शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है, साथ ही कई ऐसे नियम भी बनाए हैं, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ सके.

Last Updated : Aug 18, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details