बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा महिला मोर्चा ने बहादुर बेटी ज्योति को किया सम्मानित, वीरता पुरस्कार देने की मांग का किया समर्थन - jyoti honor news

गुरुग्राम से दरभंगा अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति को सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है. वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने भी उसे सम्मानित किया और वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग का समर्थन किया.

BJP Mahila Morcha honored brave daughter Jyoti in darbhnaga
बहादूर ज्योति सम्मानित

By

Published : May 26, 2020, 11:11 PM IST

दरभंगा:कोरोना महामारी के दौरान अपने बीमार पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा तक साइकिल पर बिठा कर लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति को सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से ज्योति को मिथिला पाग पहनाकर और शॉल देकर सम्मानित किया गया.

डॉ. धर्मशिला गुप्ता, प्रदेश मंत्री, बीजेपी महिला मोर्चा ने किया बहादुर ज्योति को सम्मानित

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि ज्योति ने बहुत ही बहादुरी का काम किया है. इन्होंने मिथिला का मान बढ़ाया है. इनका जितना भी सम्मान किया जाए वह कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद गोपालजी ठाकुर ने ज्योति को वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग की है. वो भी इस मांग का समर्थन करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ज्योति के साथ उसके पूरे परिवार की उन्नति के लिए काम किया जा रहा है.

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री ने किया सम्मानित

ज्योति को सम्मानित करने का सिलसिला जारी

बता दें कि इन दिनों ज्योति देश-दुनिया में मीडिया की सुर्खी बनी हुई है. अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की ओर से ज्योति को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है.

बहादूर ज्योति सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details