दरभंगा:चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज है. कोरोना के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां देखने को मिल रही है. जहां विपक्षी दल तय समय पर विधानसभा चुनाव कराए जाने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, एनडीए खेमे में इसको लेकर सहमति दिख रही है.
'जब चाहे EC विधानसभा चुनाव करवा ले, NDA हर स्थिति के लिए तैयार' - bihar election
कोरोना के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जंग छिड़ी हुई है. सभी दलों की इसको लेकर अलग-अलग राय है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विधान पार्षद संजय पासवान ने आगामी चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी है. संजय पासवान ने कहा कि चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है, चुनाव के लिए एनडीए तैयार है. आयोग का जो फैसला होगा वह उन्हें मंजूर है. आयोग जब चाहे तब चुनाव करा ले.
कार्यक्रम के लिए दरभंगा पहुंचे संजय पासवान
बता दें कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान सोमवार को अपने गृह नगर दरभंगा में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान संजय पासवान ने दरभंगा नगर निगम के पूर्व उप महापौर एहसानुल हक को उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान के उद्घाटन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान जब अधिकतर कारोबार ठप हैं, ऐसे में दरभंगा में इस बड़े प्रतिष्ठान के खुलने से बिहार में एक सकारात्मक संदेश जाएगा.