दरभंगा:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को बीजेपी के विधान पार्षद सुनील सिंह सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 400 के पार पहुंच गई. वहीं, जिले में कोरोना के 53 एक्टिव केस हैं.
दरभंगा में BJP के विधान पार्षद सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 400 के पार - Increase in number of corona infected patients
बीजेपी विधान पार्षद सहित 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 18 लोगों का इलाज डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. वहीं, विधान पार्षद को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा से पटना रेफर कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से विधान पार्षद के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. वहीं विधान पार्षद को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा से पटना रेफर कर दिया गया है. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से स्थानीय लोग काफी भयभीत हैं.
डीएमसीएच में चल रहा है इलाज
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी एक्टिव है. इन नए कोरोना पॉजिटिव लोगों में 11 स्थानीय लोग हैं और 7 अलग-अलग प्रखंड के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भेज दिया है.