बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू-नीतीश पर सम्राट चौधरी का तीखा हमला, कहा- 'दोनों ने मिलकर बिहार के पॉलिटिकल DNA को किया खराब'

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोले हुए कहा कि बिहार का पॉलिटिकल डीएनए पिछले 32 सालों में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर खराब कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Samrat Choudhary
Samrat Choudhary

By

Published : Sep 3, 2022, 8:42 PM IST

दरभंगा:बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Choudhary ) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे थे. दरभंगा परिसदन में पत्रकारों से बात करते उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि सात पार्टी लेकर हमलोग खड़े हैं. हम तो कहते हैं कि आठवीं पार्टी जो एआईएमआईएम है, वह भी आप ही के साथ है लेकिन भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और सभी दलों के नेताओं को शिकस्त देगी. पार्टी 2019 की तरह 2024 में 40 में 39 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी.

पढ़ें-'मणिपुर के हमारे विधायकों ने कहा था बिहार आ रहे हैं, उससे पहले ही पकड़कर ये काम कराया'

"जो दूसरे दलों पर तोड़ने का आरोप लगाते हैं वे किस मुंह से बोल रहे हैं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है. बिहार में आपने कांग्रेस, लोजपा, राजद के साथ-साथ भाजपा को तोड़ने का काम किया है. नीतीश कुमार पर एक कहावत चरितार्थ होती है. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. बिहार की जनता अब आप की ठगी से ऊब चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि बिहार के अंदर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से विजय हासिल करेगी."-सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

पार्टी के नेताओं को नीतीश कुमार पर भरोसा ही नहीं थाःसम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए (Samrat Choudhary Statement On JDU Manipur Episode) कहा कि लोकतंत्र में एक सिद्धांत के साथ राजनीति होती है. लेकिन नीतीश कुमार ने पूरे सिद्धांत को खत्म कर दिया है. बिहार का पॉलिटिकल डीएनए पिछले 32 सालों में लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर खराब कर दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज कह रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड को मणिपुर में तोड़ने का काम किया है. वास्तव में वहां के जदयू नेताओं को नीतीश कुमार पर भरोसा ही नहीं हैं. इसीलिए वे लोग अब भाजपा में मिल गए हैं.

मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल: बता दें कि जेडीयू ने इस साल मार्च में मणिपुर विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी में शामिल होने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक ए एम खाउटे और थांगजाम अरुण कुमार शामिल हैं. अभी तक इन विधायकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जेडीयू के लिए ये ना सिर्फ एक झटका है बल्कि पूर्वोतर में कमजोर होती पकड़ का एक संकेत है. असल में कुछ समय पहले ही अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू का एक मात्र विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था. ऐसे में उस राज्य से जेडीयू का प्रतिनिधित्व ही समाप्त हो गया.

मणिपुर में टूट के बाद बौखलायी JDU: बिहार जेडीयू के प्रवक्ताओं ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Leader Neeraj kumar) ने कहा कि फर्जी नैतिकता के कुलाधिपति बनने का बीजेपी दावा करती है, लेकिन इसके मूल्य चरित्र में कैसा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि अब अटल आडवाणी वाली बीजेपी नहीं है, अब वैचारिक रूप से समाज में वैमनस्य फैलाने और सहयोगियों के साथ विश्वासघात करने का बदलाव बीजेपी में आया है. बिहार ने तो इसको लेकर नजीर पेश कर दी है.

पढ़ें-नीतीश कुमार के BJP से गठबंधन तोड़ने के फैसले से मणिपुर JDU में विद्रोह, सुशील मोदी का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details