बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिथिला को AIIMS और हवाई सेवा की सौगात, BJP ने PM मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मनाया जश्न - airport in darbhanga

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मिथिला और बिहार के लोग इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाया करते थे, लेकिन यहां एम्स बन जाने के बाद दूसरे राज्यों के लोग इलाज के लिए यहां आया करेंगे.

d
d

By

Published : Sep 17, 2020, 7:24 AM IST

दरभंगाःमिथिलांचल को एम्स और हवाई सेवा का तोहफा देने पर यहां के लोग पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी वाणिज्य मंच ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. वाणिज्य मंच ने पीएम मोदी के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर शहर के नाका नंबर 6 के पास समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मोदी के चित्र को हाथों में लेकर खुशी मनाई.

'पीएम के यशस्वी होने की प्रार्थना'
बीजेपी वाणिज्य मंच के जिलाध्यक्ष अविनाश साह ने कहा कि पीएम मोदी ने मिथिलांचल को एम्स और हवाई सेवा की सौगात दी है. उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ता पीएम के यशस्वी होने की प्रार्थना करते हुए खुशी मना रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'दूसरे राज्य से लोग इलाज कराने आएंगे दरभंगा'
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आनेवाले समय में दरभंगा शहर कूड़ा-कचरा मुक्त, हरा-भरा और ट्रैफिक जाम से मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि अब तक मिथिला और बिहार के लोग दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाते थे. तो वहां उन्हें हेय दॄष्टि से देखा जाता था.

उन्होंने कहा कि अब वह दिन आनेवाला है. यहां एम्स बनेगा और दूसरे राज्यों के लोग दरभंगा आकर इलाज कराएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओजस्वी हों, यशस्वी हों और दीर्घायु हों. वे पूरे विश्व का नेता बनें, यही कामना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details