बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केवटी विधानसभा सीट: BJP प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने लहराया जीत का परचम, हारे अब्दुल बारी सिद्दीकी

बीजेपी नेता मुरारी मोहन झा ने अपनी जीत का श्रेय मधुबनी से भाजपा के सांसद अशोक यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव को दिया. उन्होंने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे कद्दावर नेता जिस दिन अपना विधानसभा क्षेत्र बदल केवटी से चुनाव लड़ा, वे उसी दिन चुनाव हार गए थे.

BJP प्रत्याशी मुरारी मोहन झा जीते
BJP प्रत्याशी मुरारी मोहन झा जीते

By

Published : Nov 10, 2020, 7:40 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने मिथिलांचल में बंपर जीत दर्ज की है. यहां केवटी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं. उन्हें पहली बार चुनावी मैदान में उतरे भाजपा के मुरारी मोहन झा ने हरा दिया. जीत के बाद काउंटिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए मुरारी मोहन झा का कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ स्वागत किया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय एनडीए के कार्यकर्ताओं को दिया.

स्टोरी हाइलाइट्स:-

  • केवटी विधानसभा सीट के नतीजे सामने आए
  • राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की हार
  • बीजेपी प्रत्याशी मुरारी मोहन झा ने की जीत दर्ज
  • अपनी जीत का श्रेय मधुबनी से भाजपा के सांसद अशोक यादव को दिया
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव को बताया आदर्श नेता
    देखें रिपोर्ट

विकास के मुद्दे पर लड़े थे चुनाव
जीत के बाद बीजेपी नेता मुरारी मोहन झा ने कहा कि उन्होंने पूरा चुनाव केवल विकास के मुद्दे पर लड़ा था. उन्होंने कहा कि भाजपा बहुत बड़ा संगठन है. अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे कद्दावर नेता ने जिस दिन अपना विधानसभा क्षेत्र बदल कर, केवटी से चुनाव लड़ा. वे उसी दिन चुनाव हार गए थे. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मधुबनी से भाजपा के सांसद अशोक यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव को भी दिया.

अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद नेता

गजबे बिहार, सुबह से लेकर अभी तक दो-दो सरकार!
गौरतलब है कि बिहार चुनाव के मतों की गिनती सुबह 8 बजे ही जारी है. सुबह में जहां महागठबंधन बढ़त बनाए रखा था. वहीं, दिन चढ़ने के साथ एनडीए का पासा पलटा. जबकि देर शाम तक रुझान में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बिहार में रुझानों में बाजी लगातार पलट रही है. जिसका असर समर्थकों के जश्न पर भी असर पड़ रहा है. दोपहर को एनडीए समर्थकों ने ढोल बजाने शुरू किये. लेकिन चुनाव आयोग देर शाम तक राजद कार्यालय में भी जश्न का माहौल बनना शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details