दरभंगा: बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. भूपेंद्र यादव दरभंगा जिले में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मेडिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने आए थे.
तेजस्वी पर लिया चुटकी
भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं. वे पहले खुद पढ़-लिख कर नौकरी करने लायक बन जाएं. उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी उनकी उम्र है. पढ़ने-लिखने में शर्म कैसी? भारत सरकार ने ओपेन स्कूल सिस्टम चलाया है. उससे वे पढ़ाई कर सकते हैं.