बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने ली चुटकी, कहा- अभी उम्र हैं, पढ़ाई कर लें तेजस्वी - तेजस्वी यादव

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव का आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष- 'अभी उम्र हैं, ओपेन एजुकेशन सिस्टम से पढ़ाई कर लें, तब दूसरों को नौकरी देने लायक बने'.

tejashwi yadav
भूपेंद्र यादव

By

Published : Oct 19, 2020, 11:07 PM IST

दरभंगा: बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. भूपेंद्र यादव दरभंगा जिले में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मेडिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने आए थे.

बीजेपी की चुनावी रैली

तेजस्वी पर लिया चुटकी
भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग 10 लाख नौकरी देने की बात करते हैं. वे पहले खुद पढ़-लिख कर नौकरी करने लायक बन जाएं. उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी उनकी उम्र है. पढ़ने-लिखने में शर्म कैसी? भारत सरकार ने ओपेन स्कूल सिस्टम चलाया है. उससे वे पढ़ाई कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों की बहुत जरुरत है. नीतीश कुमार इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राजनीति में आए थे. जयप्रकाश नारायण भी पढ़े-लिखे नेता थे. उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे लोग आएंगे तो वे बिहार का विकास कर सकेंगे.

भूपेंद्र यादव का स्वागत

किस रोजगार की बात कर हैं तेजस्वी
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल कर्मियों के लिए महागठबंधन की ओर से बड़ी घोषणा की है. उन्होंने 10 लाख ऐसे कर्मियों को नियमित करने का वादा किया है. जिनमें नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं. इस घोषणा के बाद एनडीए को जगह-जगह इसका जवाब देना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details