बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लूट की योजना बनाते हत्थे चढ़े 4 अपराधी, गिरोह का सरगना है बीटेक इंजीनियर

अपराधियों ने कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी का लेप चढ़ा रखा था. ताकि कोई नंबर की पहचान नहीं कर सके. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के लिए इन लोगों ने कार के अंदर हेलमेट भी रखा था.

लूट की योजना के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी

By

Published : Aug 18, 2019, 7:19 PM IST

दरभंगा: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाइक लूट की योजना बना रहे एक गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सिमरी थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव एस ड्राइव अभियान में निकले थे. उसी दौरान उनकी नजर एनएच 57 पर बिठौली चौक के पास संदिग्ध हालत में खड़ी सफेद रंग की डस्टन कार पर पड़ी. पुलिस को देख कार के पीछे खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.

लूट की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार
तलाशी में पिस्टल सहित चार जिंदा कारतूस बरामद पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरख गांव का रहने वाला है. उसका नाम अरविंद कुमार है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक मैगजीन, सहित चार जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके अलावा उसके पास से दो एटीएम कार्ड, एक डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, और 3 मोबाइल फोन के साथ तीन सौ रुपये भी मिले हैं. कार के अंदर से ताला तोड़ने के लिए मास्टर की और स्क्रू ड्राइवर का सेट भी बरामद किया गया है.
अपराधियों के पास से बरामद हथियार और सामान

मास्टरमाइंड है बीटेक इंजीनियर
वहीं, उसके अन्य साथियों की पहचान उसी गांव के मदन पांडे के बेटे रोशन कुमार और जामुन मिश्र के बेटे रोहित कुमार के अलावा सुरसंड मैदान टोला के सपन मंडल के बेटे अजय मंडल के रूप में हुई है. इस गैंग का मास्टरमाइंड अरविंद कुमार ठाकुर बीटेक इंजीनियर है. ये लोग सीतामढ़ी के आसपास के जिलों में अपने साथियों के साथ मिलकर राहगीरों को लूटने का काम किया करते थे. सिटी एसपी ने उम्मीद जताई है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी के बाद एनएच पर होने वाली लूट की वारदातों में कमी आयेगी.
घटना की जानकारी देते सिटी एसपी

नंबर प्लेट पर मिट्टी का लेप
सिटी एसपी ने बताया कि चारों अपराधी हाईवे पर बाइक लूट की योजना को अंजाम देने आए थे. अपराधियों ने कार की नंबर प्लेट पर मिट्टी का लेप चढ़ा रखा था. जिससे नंबर की पहचान ना हो सके. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने गांव से योजना बनाकर निकले थे कि महंगे बाइक सवार को ही निशाना बनाना है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के लिए इन लोगों ने कार के अंदर हेलमेट भी रखा था. कार खड़ी कर बाइक सवार की प्रतीक्षा करने के दौरान ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये. एसपी ने बताया कि इनलोगों के खिलाफ सिमरी थाना में आर्म्स एक्ट और लूट कांड का मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details