दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले (Darbhanga) एयरपोर्ट के पास नहर में डूबे दो बाइक सवार युवकों में से एक चंदन साह का शव शुक्रवार को घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया. इसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं अब एनडीआरएफ की टीम दूसरे डूबे हुए युवक की तलाश में जुटी है. वहीं मृत युवक के परिजनों ने राजन शाह नामक के उस युवक पर हत्या का आरोप लगाया जो बाइक पर सवार होकर दोनों युवकों के साथ जा रहा था. अब ये मामला दुर्घटना में मौत या हत्या को लेकर उलझ गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
मृतक चंदन साह की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि राजन साह ने दूसरे लोगों के साथ मिल कर उसके पति की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि जैसा कि राजन बता रहा है कि उसके पति प्रसाद खाने के लिए उसके मायके केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा जा रहे थे तो यह बात पूरी तरह से गलत है. उसने बताया कि उसके पति भोजन करने जा रहे थे उसी दौरान किसी पूर्वे ने फोन करके उन्हें बुलाया और वह बिना खाना खाए चले गए. उसके बाद रात में राजन ने उनके डूबने की सूचना दी.
सुनीता देवी ने कहा कि उसके पति के हत्यारे राजन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं उधर, एनडीआरएफ के एएसआई लालबाबू ने बताया कि नहर में डूबे 2 बाइक सवारों में से एक का शव तकरीबन 1 किलोमीटर दूर एक पुलिया के नीचे से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे डूबे हुए युवक की तलाश अब तक जारी है. उन्होंने कहा कि अमूमन कोई भी शव 24 घंटे के भीतर पानी के ऊपर आ जाता है. उन्होंने कहा कि 1 शव को उन्होंने निकाल कर परिजनों को सौंप दिया है. दूसरे डूबे हुए युवक की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Darbhanga News: एयरपोर्ट के पास ट्रक की टक्कर से नहर में गिरी बाइक, 2 बाइक सवार डूबे
बता दें कि बुधवार की रात एक ही बाइक पर सवार तीन युवक दरभंगा शहर से केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा की ओर जा रहे थे. इनमें से एक युवक राजन शाह का कहना है कि सामने से आ रहे एक ट्रक की लाइट की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे लोग नहर में जा गिरे. राजन ने बताया था कि वह तो तैरकर नहर में से निकल गया लेकिन बाकी दो साथी चंदन साह और पिंकू पानी में डूब गए.
बता दें कि बुधवार की रात स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की तलाश की थी लेकिन वे नहीं मिले थे. गुरुवार की सुबह से एनडीआरएफ ने दोनों डूबे हुए युवकों की खोजबीन का अभियान शुरू किया था लेकिन उस दिन किसी भी शव को बरामद नहीं किया जा सका था. शुक्रवार को 2 डूबे युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है.